जुन्नारदेव क्षेत्र की जनता से कहा गया कि क्षेत्र की कोई भी खदानें बंद नहीं होगी नई खदानें खुलेगी
संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा से जीत पर जनता का किया धन्यवाद
जुन्नारदेव ----- नगर में नवनिर्वाचित सांसद विवेक बंटी साहू का जगह-जगह भव्य स्वागत सत्कार किया गया नगर में प्रवेश के पूर्व ही वार्ड क्रमांक 18 सुकरी, चर्च तिराहा, अंबेडकर चौक, नगर पालिका परिषद के पास, कन्हान फ्यूल्स सहित अन्य स्थानों पर पुष्प हार पुष्प वर्षा बैंड बाजे एवं आतिशबाजी के साथ नवनिर्वाचित सांसद का स्वागत सत्कार किया गया।
संसद की मुख्य सभा अंशिका लाॅन में आयोजित हुई जिसमें संसद द्वारा जुन्नारदेव क्षेत्र की जनता से कहा गया कि क्षेत्र की कोई भी खदानें बंद नहीं होगी नई खदानें खुलेगी क्षेत्र से वेकोली के कोई भी ऑफिस स्थानांतरित नहीं होंगे जुन्नारदेव के व्यापार व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए मैं पुरजोर प्रयास करूंगा। सांसद ने अपनी भव्य जीत के लिए जो नदियों की जनता का आभार व्यक्त किया साथ ही विधानसभा क्षेत्र के समस्त मंडल अध्यक्ष को शाॅल श्रीफल से सम्मानित भी किया। सांसद की इस सभा में अमरवाड़ा के नवनिर्वाचित विधायक कमलेश शाह सहित भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव नगर के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ नगर की जनता बड़ी संख्या में उपस्थित थी।

