पांढुरना जिले के विकासखंड,आदिवासी ग्रामों में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आदिवासी पिछले कल्याण संकल्प संस्थान ,वंचित विकास,के सहयोग से सैकड़ो परिवारों को घर के आजू-बाजू किचन गार्डन हेतु मौसमी सब्जी के बीज चवला ,भिंडी ,गवार, गीलकी ,बैंगन, करेला, खीरा, के बीज उपलब्ध कराई गई आलेसुर मैना गोंदी राधा देवी इन ग्रामों में संस्था के माध्यम से उन्हें बीज दिया जाता है और वह अपने घर के आजू-बाजू किचन गार्डन तैयार करके सब्जी उत्पादन करके घर में खाने लायक प्रोटीन युक्त सब्जी खाकर अपने परिवार में उपयोग में लाते हैं जिससे स्वास्थ्य में सुधार कुपोषण जैसी बीमारी को दूर रखते हैं तथा आर्थिक बचत भी करते संस्था का कार्य निरंतर सामाजिक क्षेत्र में चलता रहता है इस वितरण कार्यक्रम में संस्था के सचिव राजेंद्र भक्ते सहयोगी कार्यकर्ता से शेषराव बनारसे से आदि कार्यकर्ताओं द्वारा यह बीच वितरण किया जा रहा है
कल्याण संकल्प संस्थान द्वारा सैकड़ो परिवार को बीज वितरण किया
July 25, 2024
0
कल्याण संकल्प संस्थान द्वारा सैकड़ो परिवार को बीज वितरण किया
Tags

