बोरगांव। वर्तमान समय में गोवंश सबसे दुर्दशा से होकर गुजर रहा है भूख के कारण कहीं भी गए पॉलिथीन का सेवन करते हुए देखी जा सकती है या किसी वार्ड चौक चौराहे रास्ते पर सड़क दुर्घटना में मौत का शिकार हो रही है।
गाय झूम के रूप में नगर के सभी चौक चौराहे मुख्य मार्गों पर देखी जा सकती है सभी जगह गोवंश की दुर्दशा हो रही है। ऐसा कोई दिन नहीं बीतता जिस दिन गौवंश सड़क दुर्घटना का शिकार ना हो ऐसा कोई दिन नहीं जहां गौवंश का तड़प तड़प कर मौत ना होती हो। इन सड़क दुर्घटना के शिकार लोग भी हो रहे हैं गोवंश के सड़क पर आ जाने से सड़क जाम से लेकर दुर्घटना में इजाफा हुआ है हालात ये आ चुके हैं कि दुर्घटना में रोजाना गाय और इंसान की मौत एवं घायल भी हो रही है।
पशुपालकों के द्वारा गाय के दूध निकालने के बाद भगवान भरोसे छोड़ देते है ।
सड़कों व कूड़ाघरों के पास आवारा पशुओं की समस्या भयावह रूप ले रही है।
नागपुर छिंदवाड़ा रोड की सड़कों पर इन दिनों आवारा मवेशियों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है, जिससे से लेकर गाड़ी चलाने वाले तक को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, बरसात के चलते मवेशियों ने सड़कों को अपना ठिकाना बना लिया है, जिससे आम जनता अपने मूल काम से हटकर अस्पताल तक पहुंच जाती है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि मवेशी मालिक अपने पशुओं का दोहन कर उन्हें खुले में छोड़ देते हैं, जिससे सड़क पर दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है. वहीं, स्थानीय प्रशासन दावा करता है कि उन्होंने व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया है. लेकिन सड़कों पर बैठे मवेशियों की वजह से आए दिन होने वाले हादसे उनकी दावों की पोल खोल रहे हैं।
आवारा पशुओं का यह समूह मुख्य सड़क के बीचोबीच आकर यातायात को काफी प्रभावित करता है। इससे न सिर्फ जाम की समस्या उत्पन्न होती है बल्कि कभी कभार पशु दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं। इसके अलावा पशुओं को बचाने के चक्कर में अक्सर तेज रफ्तार चालक खुद दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।

