जुन्नारदेव ---- जुन्नारदेव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तेलीबट के ग्राम इमरती खेड़ा से तेलीबट तक आर आई एस विभाग से लगभग 700 मीटर सड़क निर्माण का कार्य लगभग 25 लाख रुपए की लागत से कराया जा रहा है सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही और लेट लतीफी के चलते पहली बारिश में ही यह सड़क पूरी तरह कीचड़ से सन गई है ग्रामीण आवागमन में खासी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। वर्तमान में निर्माण कार्य में लापरवाही लोगों के लिए मुसीबत बन रही है सड़क पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो चुकी है जहां पर आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं साथ ही रोजाना जाम की स्थिति भी निर्मित हो रही है ग्राम वासियों सहित मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों ने शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने की मांग शासन प्रशासन से की है।

