जुन्नारदेव ----- शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव के क्रीडा विभाग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम के अंतर्गत योग एवं ध्यान कार्यक्रम जिसकी थीम मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर जोर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। क्रीडा विभाग अधिकारी नीरज पाल ने बताया कि मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश अनुसार गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन दिनांक 21 जुलाई से 22 जुलाई तक प्रदेश के समस्त शासकीय महाविद्यालय द्वारा किया गया जिसमें दिनांक 22 जुलाई को को योग व ध्यान कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ वाय के शर्मा के मार्गदर्शन में तथा डॉक्टर पी के अजवानी विशिष्ट अतिथि की उपस्थिति में संपन्न हुआ l कार्यक्रम में डॉ शर्मा ने बच्चों को नित्य योग व ध्यान करने के लिए प्रेरित किया वही डॉ अजवानी ने छात्रों को योग तथा ध्यान सीखने की विभिन्न पद्धतियों तथा होने वाले शारीरिक व मानसिक फायदे बताएं l इस अवसर पर डॉ एसके शेण्डे, डॉ के सोनगरा, प्रियंका साहू, नीलू कहार सहित महाविद्यालय स्टाफ छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु उपस्थित था। छात्रों की ओर से यशवंत जामगरें, अमन गजभिए ,हिमांशु , ऋतिक मोगरे, सिकंदर कुमरे, हर्षलता नरे, अंबिका धुर्वे तथा आशीष द्वारा सूर्य नमस्कार का सामूहिक प्रदर्शन किया गया।
दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम के अंतर्गत योग व ज्ञान के संबंध में दी गई जानकारी
July 23, 2024
0
दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम के अंतर्गत योग व ज्ञान के संबंध में दी गई जानकारी
Tags

