किरनापुर उत्कृष्ट विद्यालय बना सीएम राइस स्कूल।
किरनापुर- तहसील मुख्यालय में स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय किरनापुर बना सीएम राइस स्कूल। विधायक राजकुमार कर्राहे द्वारा फीता काटकर किया सीएम राइस स्कूल का शुभारंभ विधायक राजकुमार कर्राहे ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल शिक्षा मंत्री राहुल जयप्रताप जी ने हमसे पूछा कि सीएम राइस स्कूल सैंक्शन होना है और ऐसे कौन से विद्यालय हैं जिसको हम दे सकते है । आप अपना प्रस्ताव दे दो सबसे पहले मैने अपने प्रस्ताव में लांजी उत्कृष्ट विद्यालय को और किरनापुर उत्कृष्ट विद्यालय को जोड़ा ताकि मुख्यालय का विद्यालय होता है जो कि सर्व सुविधा युक्त हो जाए। इसी प्रकार और धीरे-धीरे करके हम और अन्य पंचायतों के जहां पर उत्कृष्ट विद्यालय हैं उनका भी कार्य प्रारंभ कर सके उन्होंने हमें इस बात का भी आश्वासन दिया है कि हर साल 200 सीएम राइस स्कूल सैंक्शन होना है। जिस तरह बोलेगांव के अंदर बन रहे सीएम राइस स्कूल को हम देख रहे हैं। यह बिल्डिंग लगभग 75 कमरे और 3 फ्लोर की बिल्डिंग है जब बनकर तैयार होगी तो बच्चों के बैठने के लिए अतिरिक्त कक्षाओं की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। बल्कि दर्ज संख्या कम पड़ जाएगी। तो ऐसी स्थिति में जब 75 कमरे सर्व सुविधा युक्त आप लोगों को मिलेंगे तो निश्चित रूप से दर्ज मे संख्या भी बड़ी होनी चाहिए। साथ-साथ में 10 कॉलम इस सीएम राइस स्कूल में दिए गए हैं तो निश्चित तौर यह बहुत बड़ा एक्शन हम कह सकते हैं हम काफी उच्च स्तर के शिक्षा तकनीकी शिक्षा है को अध्ययन करने का मौका हमे मिलेगा हमारे क्षेत्र के बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा । हम हमेशा देखते आते हैं कि बड़े परिवार के बच्चे जो कि प्राइवेट स्कूल में अच्छी शिक्षा प्राप्त कर लेते थे लेकिन गरीब का बच्चा सरकारी स्कूल में पढ़कर के आईएएस और आईपीएस बन जाता है। अच्छी सुख सुविधा उनको नहीं मिल पाती थी। भारतीय जनता पार्टी सरकार ने शिक्षा का स्तर सुधारा है। हर गरीब का बच्चा भूखा पेट जाता था हमारी सरकार ने उन्हें खाना दिया कपड़े नहीं रहते थे कपड़े दिए। बच्चों को हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल पढ़ने दूर जाना पड़ता था ऐसी स्थिति में पढ़ाई छोड़ देंते थे उनके पास साइकिल नहीं होती थी सरकार ने उन्हें भी साइकिल दिया । मैरिड में आने वाले बच्चों को प्रोत्साहन राशि भी सरकार दे रही है। बहुत सारे बच्चे बच्चियों को लैपटॉप मिला होगा। कुछ बच्ची है यहां से पढ़कर कॉलेज में चल गई होगी सरकार स्कूटी देने का काम कर रही है । अगर अच्छा परसेंटेज लेकर पास होते हैं और अच्छी यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहते हैं तो सरकार उसकी भी व्यवस्था कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाला बच्चा अगर विदेश में भी पढ़ाई करने जाना चाहता है तो उसकी व्यवस्था भी हमारे मध्य प्रदेश की सरकार कर रही है । आप लोगों को खुब अध्ययन करने का मौका मिला। सरकार हमारी सारी व्यवस्थाएं और लाभ दे रही है

