छिन्दवाड़ा/ 06 जुलाई 2024/ मातृ और शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं की कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा के ऑडिटोरियम हॉल में आज "सुपरवाइजर रिव्यू सिस्टम (एस.आर.एस.)" का शुभारंभ किया । जिले में कार्यरत गैर-सरकारी संस्था 'अंतरा फाउंडेशन' ने चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ सहभागिता कर "सुपरवाइजर रिव्यू सिस्टम" का निर्माण किया है। इस "सुपरवाइजर रिव्यू सिस्टम" से पर्यवेक्षकों द्वारा कार्य में प्राथमिकीकरण करने, उच्च जोखिम वाले लाभार्थियों की पहचान एवं उपचार करने, प्राथमिकता के अनुसार दौरे एवं समीक्षा कर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग के 300 से अधिक अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर श्री सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा ब्लॉक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ.एन.के.शास्त्री, जिला अस्पताल से सुश्री शोभा मोइत्रा, सिविल सर्जन डॉ.सोनिया, एस.एन.सी.यू नोडल अधिकारी डॉ.लाम्बा, डीपीएम, डीसीएम एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ.मोनिका बिसेन के साथ ही जिले एवं ब्लॉक के सभी बीएमओ, सीडीपीओ, बीपीएम, बीसीएम के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सिंह ने सुपरवाइजर रिव्यू सिस्टम (एस.आर.एस.)" का शुभारंभ करते हुए एक कहानी के माध्यम से सभी को संबोधित करते हुये बताया कि छिंदवाड़ा जिले को अगर हमें स्वस्थ जिला बनाना हैं, तो दोनों विभागों के स्वास्थ कर्मचारियों को मिलकर मातृ तथा शिशु स्वास्थ एवं पोषण पर सुचारु रूप से कार्य करना होगा। जब हर एक व्यक्ति मिलकर कार्य करेगा तो हम कुपोषण, एनीमिया और अन्य गंभीर समस्याओं का सामना बेहतर तरीके से कर सकते हैं। कार्यक्रम में अंतरा फाउंडेशन की डिस्ट्रिक्ट लीड सुश्री अंकिता पांडे ने बताया कि "सुरक्षित मातृत्व योजना" के तहत जिले में सुपरवाइजर रिव्यू सिस्टम (एस.आर.एस.)" के शुभारंभ से निश्चित ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
अंतरा फाउंडेशन के बारे में- द अंतरा फाउंडेशन, एक गैर-सरकारी संगठन है जो प्रत्येक मां और बच्चे के स्वस्थ जीवन की समान शुरुआत के विजन के साथ ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य परिणामों को सुधारने की दिशा में छिंदवाड़ा सहित मध्यप्रदेश के 9 जिलों के 38 ब्लॉकों में कार्यरत है।

