न खायेंगे न खाने देंगे का द्वावा करने वाली ग्राम पंचायत जांच दल के गिरफ्त में
सौसर/रामाकोना:–ग्राम रामाकोना के संतोष चौधरी उप सरपंच, कैलाश चोरागड़े पंच, अब्दुल कलाम मुन्ना भाई पंच, लाभेश भूतड़ा जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजपा, राकेश ठाकरे पत्रकार, रामाकोना द्वारा सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार 25 जुलाई को जनसुनवाई पांढुरना जिला कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर ग्राम पंचायत के सरपंच श्वेता गगन गोयल की शिकायत प्रस्तुत की गई थी जिसमें बताया गया की ग्राम पंचायत रामाकोना में गंभीर अनिमियत्ता एवं वित्तीय अनिमितता कर मनमानी ढंग से फर्जी बिल वाउचर लगाकर 15 वित्त आयोग का अंदाजन 50 लाख रुपए राशि का गबन किया गया जिसमें मुख्य बिंदु क्रमांक 1 से 44 तक रहे जिसमें मोटर दुरुस्ती के नाम से आनंद पांठे के नाम से 10 से 12 लाख रुपए का भुगतान किया गया जिसमें नियम शर्तों का पालन नहीं किया गया लगातार मोटरों के फर्जी बिल माह में दो-दो बार लगाए गए मनमाने ढंग से भुगतान किया गया तथा इलेक्ट्रिक सामान खरीदी के 14 लाख के बिल लगा दिए गए एवं मुरम के लाखों रुपए के बिल लगा दिए गए और जेसीबी मशीन के लाखों रुपए के बिल लगा दिए गए जिसका भुगतान 15 वित्त आयोग से कर दिया गया तथा अन्य भुगतान के भी बिल वाउचर प्रस्तुत किए गए तथा वार्ड क्रमांक 4 विट्ठल मंदिर रोड का निर्माण कार्य 25 मी ही किया गया किंतु बिल 100 मी रोड का फर्जी बिल लगाकर राशि का आहरन किया गया माननीय कलेक्टर महोदय के आदेश अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सौसर द्वारा जॉच समिति गठित की गई जांच अधिकारी आज दिनांक 6 7.24 को समय 11:00 बजे से पंचायत इंस्पेक्टर सुभाष ठाकरे एवं उनके जांच टीम द्वारा एक-एक बिंदु पर जांच जा रही हैं। बाकी की जांच सोमवार 8/7/24 से जारी रहेगी।

