परासिया उमरेठ के वन क्षेत्र ग्राम मानकादेही कलां में टिंकू विश्वकर्मा को मिला घायल अवस्था में राष्ट्रीय पक्षी मोर टिंकू विश्वकर्मा ने बताया कि सुबह जंगल की ओर मॉर्निंग वॉक के लिए गया था उसने देखा कि एक घायल अवस्था में राष्ट्रीय पक्षी मोर खड़ा था जिससे ब्लड बह रहा था तो उसने अपनी समझदारी और सूझबूझ के साथ उस पक्षी को अपने साथ घर लाया और तुरंत वन विभाग के अधिकारी को सूचना दी

