चौरई थाना अंतर्गत ग्राम कलकोटी मैं सोमवार लगभग शाम 5:00 आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई हादसे के दौरान महिला खेत में काम कर रही थी बताया जा रहा है कि कृष्णाबाई पति इंद्र कुमार उम्र 32 साल निवासी कल कोठी में रहती है वह अपने परिजनों के साथ खेत में नींदई करने गई थी तभी तेज झमाझम बारिश होने के कारण वह एक पेड़ के नीचे
छीप गई पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई जिससे बुरी तरीके झुलस गई और मौके पर ही मौत हो गई परिजनों द्वारा तत्काल हिवरखेड़ी पुलिस चौकी पर खबर दिया गया तो तत्काल चौकी प्रभारी रंजीत धुर्वे अपने स्टाफ को लेकर तुरंत मौके स्थल पर पहुंचे जहां जांच पड़ताल करके शव को पोस्टमार्टम करने के लिए चौरई भेजा गया
संवाददाता मनोज विश्वकर्मा की रिपोर्ट

