जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार पूरे जिले में अपने दौरों और जनता से सीधा संपर्क साधने वाले नेता के रूप में जाने जाते है. चुनावी दौर के चलते व्यस्तता के बाद आज उनके द्वारा पुनः दौरा कार्यक्रम शुरू किया जिसके क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा आज अपने जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम झुर्रेमाल में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया. जिससे समस्त ग्रामवासियो में अत्यंत हर्ष का माहौल रहा. सामुदायिक भवन की मांग ग्रामवासियो द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष से की गई थी जिसका भूमिपूजन आज गुरु पूर्णिमा के दिन किया गया. जिला पंचायत अध्यक्ष ग्राम में आयोजित सत्ता कार्यक्रम में भी शामिल हुए. भूमिपूजन में बालिक परतेती , लेविन डेहरिया ,सेवक राम उइके , गणराज उइके ,ग्राम सचिव सुशील शुक्ला और उपयंत्री मौजूद थे.
इसके पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष शिवपुरी पहुँचे जहां ग्रामीणों द्वारा शारदा मन्दिर में बाउन्ड्री वाल की मांग जिला पंचायत अध्यक्ष से की जिसका जल्द से जल्द काम करवाने का आश्वासन जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार द्वारा दिया गया.
ग्राम शिवपुरी में लोहांगी सरपंच मिथुन , देवेंद्र चौहान , देवी सिंह राजपूत, शारदा मन्दिर समिति के सदस्य और ग्राम सचिव मौजूद रहे.

