एक पेड़ मां और एक पेड़ गुरु के नाम से हुआ पौधारोपण
तामिया नगर में मोक्षधाम में जल्द बनाया जाएगा महाकाल मंदिर साथ ही भोलेनाथ की भव्य मूर्ति बनाई जाएगी
तामिया। पूरे देश में एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत तामिया के मोक्षधाम में बनी मोदी वाटिका में पौधा रोपड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया इसी क्रम में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत गुरूपूर्णिमा के उपलक्ष्य में रविवार को भाजपा नेताओं के मुख्य आतिथ्य में अंजनिया टेकरी वार्ड क्रमांक-6 मोक्षधाम में 21 पौधों का पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही माता मंदिर पहुंचकर पंडित जी का शाल श्रीफल से तिलक लगाकर आशीर्वाद लिया,वही मोक्षधाम में बनी मोदी वाटिका की साफ सफाई की गई, इसके साथ ही मोक्षधाम तामिया में जल्द ही महाकाल मंदिर बनाने की तैयारी को लेकर जगह चिन्हित की गई जल्द ही तामिया नगर के सभी लोगो के सहयोग से मोक्षधाम में महाकाल मंदिर व भोलेनाथ की भव्य मूर्ति के निर्माण की चर्चा की गई म जहां तामिया नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए इस अवसर पर भाजपा नेता विनोद अग्रवाल,गोपाल साहू,यशवंत कौरव,युवा मोर्चा अध्यक्ष वतन उपाध्याय,भाजपा युवा नेता आकाश मंडराह सहित तामिया नगर के गणमान्य नागरिक दीपक साहू,इमरान खान,चंद्रशेखर श्रीवास,गोपी यादव पत्रकार नितिन दत्ता,ग्राम पंचायत तामिया के सचिव भुवनलाल देशमुख,सहायक सचिव दिनेश साहू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

