सांवगा से संगम रोड के निर्माण कार्य के संबंध में कृषकों द्वारा सौसर अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा गया।ज्ञापन के अनुसार कृषक भाइयों को बिना सूचित किए निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है जहां न कोई सीमांकन हुआ नहीं कोई सीमा चिन्ह अंकित किया गया एवं न तो सिमांकन किए जाने संबंध में कृषको को कोई सूचना दि गई।आवेदक कृषकों की भूमि को क्षतिज कर भूमि से मिट्टी खोदकर रोड पर डाली दी गई है जिसके कारण कृषको की भूमि में कई बड़े-बड़े गड्डे निर्माण किए गए हैं।
कृषकों के खेत तालाब जैसे बन चुके है। ठेकेदार द्वारा खेत के पास पुलिया का निर्माण किया गया है। उक्त पुलिया का निर्माण करते समय जबरण के खेत से बिना पूछे बायपास रोड का निर्माण कर दिया और आवेदक लोगों कि भुमि से आवागमन शुरू कर दिया गया।
क्षेत्र के विधायक विजय चौरे ने उक्त विषय के सबंध में कहा की एसडीएम को हमने 7 दिन का समय दिया है अगर ठेकेदार पर कार्यवाई नहीं की गई तो मैं एसडीएम कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठूंगा यह संकल्प लेकर यहां से जा रहे है। एसडीएम साहब ने 7 दिन में कार्यवाही करने हेतु हमे आश्वस्त किया है।
इस अवसर पर विधायक विजय चौरे,जिला पंचायत सदस्या नीलिमा नरेंद्र पाटिल ,प्रेमराज गजभिए ,निरंजन बागड़े जी,प्रदीप कालबांडे,मिथुन गजभिए,नामदेवराव गजभिए,प्रमोद गजभिए ,आशीष गजभिए,मनीष गजभिए, मंगल गजभिए, रुचिका गजभिए, कविता गजभिए ,भीमलता गजभिए, रेखा गोडबोले , लक्ष्मी मुलमुले,ईश्वर डेरकर,गणेश माने आदि उपस्थित रहे।

