सांसद बंटी साहू के स्वागत की बनी रूपरेखा
जुन्नारदेव ---- कोयलांचल के कन्हान क्षेत्र में कन्हान बचाओ मंच व संयुक्त मोर्चे की विशेष बैठक का आयोजन सोमवार 15 जुलाई को किया गया। क्षेत्र की बंद होती खदानों को रोकने और क्षेत्र में लगातार व्यापार व्यवसाय को बचाने के लिए व्यापार हित में आवाज उठाने के लिए यह मंच हमेशा सर्वोपरि रहा है। बैठक में नवनिर्वाचित सांसद विवेक बंटी साहू का स्वागत एवं कन्हान के अस्तित्व को बचाने के लिए क्षेत्र की खदानों को खोलने के लिए चर्चा की गई, साथ में कोल मंत्री के समक्ष जो सांसद ने खदान खोलने का प्रस्ताव दिया उसके लिए एक धन्यवाद रैली का आयोजन की रूपरेखा बनाई गई। इस संयुक्त मोर्चे की बैठक में कन्हान पदाधिकारी के साथ संयुक्त मोर्चे के समस्त पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

