छिंदवाड़ा। जिले में शुक्रवार रात से लगातार जारी बारिश से पेंच नदी उफान पर रही। जिसका असर माचागोरा बांध पर दिखाई दिया। बांध का जलस्तर लगातार बढ़ते गया। शनिवार रात 8 बजे तक नौबत कुल 8 में से 6 गेट खोलने की आ गई। 6 गेट औसतन 80 सेमी तक खोलकर करीब 750 क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड की दर से पानी छोड़ा जा रहा है। इस सीजन में यह पहला मौका है जब एक साथ छह गेट खोलकर पानी छोड़ने की स्थिति बनी है।
बारिश का दौर लगातार जारी है, ऐसे में खुले गेटों की हाइट के साथ डिस्चार्ज भी बढ़ाया जा सकता है। कुल 625.75 मीटर क्षमता वाले डेम का जलस्तर 623.50 मीटर है। अभी माचागोरा डेम 70 फीसदी तक भर चुका है जो पिछले साल आज तारीख तक की स्थिति में दो प्रतिशत अधिक है। पिछले साल अब तक की स्थिति में डेम 68 प्रतिशत ही भर पाया था। पिछले साल जलस्तर 623.05 मीटर तक और वाटर स्टोरेज 289.33 एमसीएम हो पाया था। शनिवार को जलस्तर 623.50 मीटर और स्टोरेज 309.24 एमसीएम हो गया है।
अधिक बारिश होने पर डूब सकते अस्थाई आशियाना

