दूधिया रौशनी से रोशन हुआ दांतला
ग्राम पंचायत दांतलावादी में लगी स्ट्रीट लाइट
कई वर्षों बाद ग्रामीणों के चेहरे पर दिखा उजाला..
जुन्नारदेव
शहर से लगी हुई ग्राम पंचायत दातलावादी कई वर्षों से कई समस्याओं से जूझ रही है परन्तु
जनप्रतिनिधियों का नहीं होता इस और कोई ध्यान सरपंच एवं ग्राम वासियों की मेहनत का नतीजा यह रहा की बरसात के दिनों में होने वाली समस्याओं से निजात मिल् पाई अंतत स्ट्रीट लाइट लग गई दांतला की सड़के हुई रोशन ग्रामीणों के चेहरे पर दिखा उजाला
इस खुशी के अवसर पर ग्राम पंचायत दांतला वादी में भव्य जश्न मनाया गया वर्षों बाद मिली ऐसी खुशी का ग्रामीणों ने अनोखे तरीके से मनाया जश्न सभी युवाओं ने मिलकर चंदा इकट्ठा कर ग्राम के ही सरपंच विकास सरेआम की मौजूदगी में केक काटकर एवं आतिशबाजी करके ढोल बाजे के साथ जुलूस निकाल कर मनाया जश्न ग्राम पंचायत दांतलावादी के लोगों का कहना है कि जिस तरह सभी ने साथ में मिलकर स्ट्रीट लाइट का काम करवाने में एक दूसरे का सहयोग किया है वैसे ही हमें आगामी समय में जो बड़ी समस्या है पानी की एवं साफ सफाई की जिसको लेकर भी सभी के सहयोग से कार्य को पूर्ण करना है इस अवसर पर इनकी रही विशेष उपस्थिति ग्राम के मुखिया विकास सरेआम जावेद (जब्बू) वासिम शाह अनिल पाटिल आशिक़ शाह नितिन झरबड़े जैद शाह नवाब शाह इरफ़ान कुरैशी ऋतिक यादव रकीब शाह आमिर राजा अजीम भाई भोपाल से स्पेशल सहयोग एवं मार्गदर्शन इमरान खान एवं समस्त ग्रामवासीयों ने माना आभार

