फारसबेल वनग्राँम (मडकाढाना )मे कन्हान नदी से रेत चोर बेकौफ होकर दिनदहाड़े रेत चोरी कर रहे हैं!कान्हा नदी पर बने बैराज डैम के बाजू में ट्रैक्टर लगाकर डेम की दीवार के पास से रेत निकाल रहे हैं !जिससे डेम की दीवार कमजोर हो रही है!ऐसा निरंतर चलते रहा तो डैम की दीवार कमजोर होकर गिर सकती है!रेत चोरों द्वारा दिनदहाड़े रेत निकाली जा रही है फिर भी शासन प्रशासन इस ओर जरा भी ध्यान नहीं दे रहा है!नदी में जिस जगह से रेत निकाली जा रही है वह क्षेत्र वन विभाग के अंतर्गत आने के बाद भी विभाग द्वारा इन चोरों पर कार्रवाई न करने से ऐसा प्रतीत होता है कि वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारीयो द्वारा इनको संरक्षण प्राप्त हो रहा है!पुलिस विभाग का संरक्षण तो इनको प्राप्त था ही, साथ ही लगता है वन विभाग भी अब इन रेत चोरों के साथ संलिप्त हो गया है!तभी तो वन विभाग के क्षेत्र से रेत निकलने के साथ ही अधिकारी कर्मचारियों के संज्ञान में बात रहने के बाद भी इनके द्वारा चोरों पर कुछ भी कार्रवाई नहीं की जा रही है!वर्तमान में एनजीटी के आदेश अनुसार इस समय नदियों से रेत निकालने पर पूर्ण तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है फिर भी रेत तस्करो द्वारा पर्यावरण को नुकसान पहुंचा कर रेत निकली जा रही है!ऐसा ही चलते रहा तो डेम की दीवार बहुत जल्द गिरने की कगार पर पहुंच जाएगी!जिससे डैम का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा!

