एमपी ऑनलाइन की दुकान में लगे ताले तोडफ़ोड
एमपी ऑनलाइन की तीन दुकानों और एक किराना दुकान में चोरों ने लगा दी सेंध
परासिया के खिरसाडो का मामला पुलिस जांच में जुटी
परासिया----- परासिया के खिरसाडो पर गुरुवार व शुक्रवार की दरमियानी रात को शरारती तत्वों के द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया। महत्वपूर्ण बात यह रही लगातार चार दुकानों में लगे ताले भर तोड़े गए वकी तले तोड़ पाने में वह सफल नहीं हो सके, नहीं तो एक बड़ी वारदात साबित हो जाती। मिली जानकारी के अनुसार यहां पर चोरों के द्वारा दो दुकानों में सेंधमारी कर हजारों रुपए की चोरी कर लिए जाने की खबरें मिल रही है। पुलिस को सूचना मिलने के बाद वह जांच में जुटी हुई है।

