जुन्नारदेव ----- बुधवार 17 जुलाई को नगर में हुई झमाझम बारिश के बाद कई स्थानों पर जल भराव की स्थिति बन गई इस दौरान नगर के अंबेडकर चौक से रामपुर पानी की टंकी तक जल भराव के चलते व्यापारियों की दुकानों में बारिश का पानी भर गया व्यापारी अपनी दुकानों से पानी बाहर निकलते नजर आए व्यापारियों ने इस गंभीर समस्या को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष जुन्नारदेव को ज्ञापन सोप शीघ्र समस्या के निराकरण की मांग की है
पांच बिंदु के आधार पर सौपा ज्ञापन ----- व्यापारियों ने पांच बिंदुओं के आधार पर ज्ञापन दिया है जिसमें लखपति कॉलोनी का पानी चिकलामऊ चौराहा से सड़क निर्माण कंपनी द्वारा पानी निकासी की व्यवस्था के लिए बनाए गए नाली निर्माण कार्य के बाद संपूर्ण पानी अंबेडकर चौक से होकर गुजर रहा है जो अन्य स्थानों से डिस्ट्रीब्यूशन कर दिया जाता तो एक नाली पर दबाव नहीं बनता इसके अतिरिक्त दोनों साइडों की नालियों की साफ सफाई नहीं कराई गई है लगभग आदि से अधिक नालियों में रेत भरी हुई है जिससे पानी निकासी नहीं हो पा रही है, पानी की टंकी के पास नई रिटर्निंग वॉल के पास कचरा झाड़ियां व नहीं गई है जिससे जल निकासी में असुविधा हो रही है व्यापारियों ने रेलवे छोटे पुल के दोनों साइड की झाड़ियां कटवाने की मांग की है इसके अतिरिक्त रोड निर्माण कार्य करने वाले अधिकारियों को एप्रोच रोड पर कीचड़ दलदल की स्थिति से शीघ्र निजात दिलाने की मांग भी की गई है 5-6 दिन पूर्व नगर पालिका के अधिकारी पार्षद दुकानदार और रहवासियों के साथ नगर पालिका इंजीनियर को डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन डालने की मौखिक स्वीकृति दी गई थी जो आज दिनांक तक नहीं डाली है व्यापारियों ने सीख रही समस्या के निदान की मांग नगर पालिका अध्यक्ष एवं नगर पालिका प्रशासन से की है।

