जुन्नारदेव ----- वर्तमान में जुन्नारदेव नगर के चर्च तिराहा से तामिया तक सड़क निर्माण का कार्य एमपीआरडीसी द्वारा लगभग 133 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। सड़क निर्माण कार्य में निर्माण कंपनी की लापरवाही लगातार उजागर हो रही है, जहां पर लगातार क्षेत्रवासी इस निर्माण कार्य से खासे नाराज है। वर्तमान में बारिश के दौरान जुन्नारदेव से तामिया सड़क मार्ग पर सड़क दलदल में तब्दील हो चुकी है जहां से गुजरना क्षेत्र वासियों के लिए मुसीबत बन चुका है। सड़क निर्माण कंपनी की बेतहाशा लापरवाही के चलते इस मार्ग पर बारिश के दौरान लगातार दुर्घटना घटित हो रही है क्षेत्र की जनता ने शासन प्रशासन सहित जनप्रतिनिधि एवं एमपीआरडीसी से सड़क निर्माण कंपनी की मनमानी और लापरवाही पर लगाम कसने की मांग की है, जिससे आम जनता को लाभ प्राप्त हो सके।
दलदल में तब्दील हुई सड़क, सड़क निर्माण कंपनी की घोर लापरवाही
July 20, 2024
0
दलदल में तब्दील हुई सड़क, सड़क निर्माण कंपनी की घोर लापरवाही
Tags

