अखिल भारतीय तेली महासभा राष्ट्रीय प्रवक्ता रामलाल तेली पचलोड़िया ने बताया कि, पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा तथा बिना भेदभाव के संगठन में कार्य करने वाले, हर युवा एवं वरिष्ठ के चहिते, तेली साहू समाज की पहली पसंद बने पत्रकार श्रीराम साहू जी । राष्ट्रीय संरक्षक सत्य नारायण मंगरौरा व राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल राठौर की महासभा के संगठन के प्रति पकड़ और मजबूत होती जा रही है । इसी के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल राठौर की सहमती से मध्य प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम जी ने जिला सागर निवासी तेली श्रीराम साहू को प्रदेश मीडिया प्रभारी और तेली मनेश साहू पत्रकार छिंदवाड़ा को कार्यकारी प्रदेश मीडिया अध्यक्ष नियुक्त किया । इस पर ने सभी पदाधिकारियों का आभार जताया तथा इस नियुक्ति को लेकर पूरे समाचार मीडिया जगत में भारी उछाल आया है । भारत की नंबर वन सभी पत्र पत्रिकाओ ने इस समाचार को प्रकाशित किया है व पूरे प्रदेश में हर्ष की लहर है । सभी श्रीराम साहू और मनेश साहू को बधाइयां दे रहे हैं l राष्ट्रीय सचिव राम लक्ष्मण तेली ने बताया कि पत्रकार श्रीराम साहू और मनेश साहू लगातार वर्षों से पत्रकारिता जगत और तेली साहू समाज संगठनों में सक्रियता से कार्यरत है। अखिल भारतीय तेली महासभा दोनों की कार्य शैली पर गर्व करती है। इस अवसर पर नवनियुक्त राष्ट्रीय तेली महासभा के मध्य प्रदेश के प्रदेश मीडिया प्रभारी अध्यक्ष पत्रकार श्रीराम साहू ने बधाई स्वीकारते हुए कहा कि भैया कन्हैया लाल जी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नियुक्ती के पश्चात हम लोगो की नियुक्ती की समस्त मध्य प्रदेश के सदस्यों और संरक्षक रविकरण साहू जी केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त, प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम आसतोलिया , ओमेश राठौर,और समस्त प्रदेश के जिला संभाग टीम ने बधाई शुभकामना दी है।
अखिल भारतीय तेली महासभा के प्रदेश मीडिया अध्यक्ष श्रीराम साहू(सागर) और प्रदेश मीडिया कार्यकारी अध्यक्ष मनेश साहू (छिंदवाड़ा) नियुक्त
July 26, 2024
0
अखिल भारतीय तेली महासभा के प्रदेश मीडिया अध्यक्ष श्रीराम साहू(सागर) और प्रदेश मीडिया कार्यकारी अध्यक्ष मनेश साहू (छिंदवाड़ा) नियुक्त
Tags

