आज दिंनाक 26/07/ 24 को जिला छिंदवाड़ा के जनपद पंचायत तामिया के सभाग्रह मे जनजाति सुरक्षा मंच के माध्यम से जनजाति मंत्रणा परिषद के सदस्य आदरणीय कालू सिंह मुजाल्दा जी और उर्मिला भारती जी की अध्यक्षता में एक दिवसीय पेसा कार्यशाला संपन्न हुआ। श्री मुजाल्दा जी और भारती जी द्वारा पेसा कानून को विस्तार पूर्वक समझाया गया व पेसा से संबंधित जल ,जंगल, जमीन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई सदियों से चली आ रही रूढ़ी प्रथा संस्कृति परंपरा के बारे में बताया गया पेसा कानून लागू होने से ग्रामीणों को विशेष ग्राम सभा के बारे में बताया, जिसमे ग्राम सभा का गठन, ग्राम सभा की शक्तियां, गांव की निधिया, भूमि प्रबंधन, खनिज,मादक पदार्थों पर पाबंदी, श्रम शक्ति की योजना, गांव में वनोपज, महिला बाल विकास योजना एवं आदिवासी परंपरा को बनाए रखने की जानकारी दी गई अखिल भारतीय वनवासी विकास परिषद से क्षेत्रीय अधिकारी आदरणीय सुभाष जी बडोले के द्वारा भी पेसा मोबिलाइजरो और ग्राम सभा के अध्यक्ष के कार्यों के बारे में बताया गया अतः आगामी कार्य योजना पर चर्चा की गई सुगमता से काम करने हेतु कार्य करने के तरीके बताए गए जिला समन्वयक कमलेश टेकाम जी के द्वारा भी तेंदुपत्ता संग्रहण हेतु ग्राम सभा को सशक्त बनाने हेतु ग्राम सभा के सदस्यों को ग्राम सभा मे उपस्थित रहने के लिए आग्रह किया गया साथ ही प्रत्येक ग्राम सभा में मादक पदार्थ पे नियंत्रण हेतु प्रस्ताव पारित करने को कहा गया। इस कार्यशाला मे उपस्थित महेश कोल जनजाति सुरक्षा मंच प्रांत संयोजक के द्वारा जनजाति सुरक्षा मंच के बारे में बताया गया। इस कार्यशाला में जनजाति मंत्रणा परिषद के सदस्य श्री कालू सिंह मुजाल्दा जी, श्रीमती उर्मिला भारती जी, जनजाति सुरक्षा मंच के जिला संयोजक गुरु प्रसाद धुर्वे, जनजाति सुरक्षा मंच के सदस्य महेश सराठे,जनपद पंचायत सीईओ श्री मांडलिक जी, पेसा जिला समन्वयक श्री कमलेश टेकाम, ब्लॉक समन्वयक श्री टीकम शाह सरयाम, वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी, पुलिस प्रशासन के अधिकारी, पेसा मोबिलाइजर देविका इरपाची, नरेन्द्र ठाकुर, महेश नागवंशी, अनिल उइके, रामकुमारी उइके एवं सभी ग्राम पंचायत के पेसा मोबिलाइजर और जनपद सदस्य श्रीमती ज्योति भारती, ग्राम सभा के अध्यक्ष रघुवीर पंद्राम, राम महेश कवरेती, अपरसिंग धुर्वे, झामसिंग ढीकू, हिमवंत शाह ठाकुर एवं सभी ग्राम सभा के ग्राम सभा अध्यक्ष उपस्थित रहे।*

