जुन्नारदेव ---- नगरी क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचल के शासकीय स्कूल एवं कॉलेज में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को नमन किया गया। ग्रामीण अंचल के शासकीय एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हनोतिया में 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य कारगिल में शहीद हुए वीर सपूतों को याद किया गया । इस दौरान स्कूल प्राचार्य शिक्षक शिक्षिका एवं विद्यार्थी उपस्थित थे नगर के शासकीय श्री नंदलाल सूद उत्कृष्ट विद्यालय में एनसीसी कैडेट द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारत माता की जय सहित वीर सपूत अमर रहे के उद्घोष किए गए इस दौरान स्कूल प्राचार्य सहित एनसीसी अधिकारी मनोज शर्मा राष्ट्रीय वॉलीबॉल रेफरी एवं शिक्षक अनुरोध शर्मा सहित स्टाफ और एनसीसी क्रेडिट के साथ विद्यार्थी उपस्थित थे। शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में भी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वायके शर्मा की उपस्थिति में एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट मोहम्मद आबिद सहित एनसीसी के कैडेट ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीद वीरों को नमन करते हुए अपने उद्बोधन दिए इस दौरान वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो आरडी वाडिवा, प्रो आरके चंदेल, प्रो मनोज मालवीय सहित महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं और एनसीसी कैडेट उपस्थित थे।
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन किया
July 26, 2024
0
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन किया
Tags

