दुर्घटना को न्यौता
घोरावाड़ी
नीमढाना से दमुआ सड़क मार्ग पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा वाहन चालको को दुर्घटना न्यौता दे रहा है । बीच सड़क पर इन आवारा मवेशियो की वजह से पहले भी यहाँ कई वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो चुके है । पहले हर पंचायत में आवारा मवेशियों के लिए कांजी हाउस की व्यवस्था हुआ करती थी अब नए जमाने की सरकार ने प्रदेश भर में गौशालाओं की निर्णय लिया है लेकिन सरकार के गौशालाओं वाले फैसले का फायदा क्षेत्र के इन आवारा
मवेशियो को नही मिल सका है । क्षेत्र के नागरिकों ने मांग की है कि आवारा पशु के लिए गौशाला या कांजीहाउस होना बहुत जरुरी हो गई है जिससे इन आवारा पशु को सड़क से हटवा कर अलग रखा जा सके और वाहन चालको को मवेशियो के जमावड़े से होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिले ।

