दमुआ स्वच्छता में नित्य नया आयाम स्थापित करने हेतु क्षमता वर्धन कार्यशाला आयोजित हुई। जबलपुर संभाग द्वारा दमुआ नगर पालिका को कार्यशाला को चुना गया। जिसमें सिवनी, छिंदवाड़ा पांढुर्णा, सौसर सहित जिले के सभी निकाय के स्वच्छता नोडल अधिकारी ने हिस्सा लिया। पी आई यू अधिकारी पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया पूर्व में दमुआ नगर पालिका को स्वच्छता में तीन स्टार रेटिंग मिली थी साथ ही दमुआ नगर पालिका द्वारा कचरा संग्रहण व गले सूखे कचरे को अलग-अलग कर कंपोस्ट करना आदि जानकारी प्राप्त करने
ठोस अपषिष्ट संग्रहण एवं प्रसंस्करण इकाई ट्रचिंग ग्राऊण्ड वार्ड नंबर 17 में सी एण्ड डी वेस्ट,
घरेलू जैव अपशिष्ट,सैनेटरी वेस्ट से संबंधित उपयोग में लाई जाने वाली मशीन किस तरह काम करती है इसकी जानकारी एलाईड वेस्ट मेनेजमेंट एनजीओ स्वच्छता अधिकारी प्रदीप सिंह ने दी। सभी नोडल अधिकारियों ने प्रत्यक्ष देखा और अपनी शंका का समाधान भी कार्यस्थल पर प्राप्त किया। आए हुए सभी नोडल अधिकारी को प्रशस्ति पत्र का वितरण नगर पालिका अध्यक्ष, सीएमओ, सभापति, पार्षदों द्वारा किया गया।
नोडल अधिकारियों ने अपने विचार साझा किया और अपने क्षेत्र में स्वच्छता में नया आयाम स्थापित करने का संकल्प लिया। सौसर नगर पालिका के उपयंत्री व स्वच्छता अभियान के नोडल अधिकारी अनिल दत्त शर्मा ने कार्यशाला के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।

