जुन्नारदेव ----- जुन्नारदेव के बाजार क्षेत्र आबकारी कार्यालय के समीप बने शौचालय का छज्जा रविवार शाम को अचानक गिर जाने से सुभाष यादव नामक युवक घायल हो गया जिसके सिर पर गहरी चोट आई है सर से भारी मात्रा में बहते खून को देखकर उसे स्थानीय लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव ले जाया गया जहां युवक के सर पर सात टांके लगे हैं उपचार के बाद युवक स्वस्थ बताया जा रहा है। गौरतलब हो कि इतने बड़े बाजार क्षेत्र में व्यापारियों सहित आम जनों की सुविधा के लिए एकमात्र सुलभ शौचालय स्थित है जिसकी देखरेख स्थानीय रहवासी पवन डेहरिया द्वारा ही की जा रही है और वसूली भी वही करता है यह मिली जानकारी अनुसार इस शौचालय का निर्माण कार्य समूचे मध्य प्रदेश में शौचालय निर्माण कर वसूली करने वाली एक निजी कंपनी द्वारा कराया गया था किंतु शौचालय से कम आमदनी और बाजार क्षेत्र का कर्जा हो जाने के कारण संबंधित ठेकेदार द्वारा इस शौचालय को छोड़ दिया गया था, जिसके बाद इसका संचालन नगर के ही एक परिवार द्वारा किया जा रहा है, किंतु वर्तमान में इसकी जर्जर स्थिति को देखते हुए रिपेयरिंग किए जाने की आवश्यकता महसूस हो रही है किंतु सवाल यह उठता है की रिपेयरिंग आखिर करेगा कौन? फिलहाल देखरेख करने वाले परिवार द्वारा कहा गया है कि वह इसमें आवश्यक रिपेयरिंग संबंधी कार्य स्वयं करते हैं छज्जे की स्थिति खराब है और इसे भी ठीक कर लिया जाएगा।
फिलहाल नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे द्वारा इस संबंध में कहा गया है कि नगर के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शौचालय मानवता की दृष्टि से सुलभ शौचालय का निरीक्षण का सुविधा प्रदान किए जाने की बात कही है।

