तामीया ।तामीया की सुंदरी वादियों में स्थित दादा धोनी वाले के मंदिर में तामिया के मालवी परिवार के द्वारा श्री रामसत्ता आयोजित किया गया जिसमें दीपक मालवी बहु दीक्षा मालवी के द्वारा पूजन किया गया साथ ही माँ बेबी मालवी पिता dr.मदन मालवी छोटे भाई सुदीप मालवी एवं मंदिर में महिला मंडल के द्वारा श्री राम सत्ता का भव्य आयोजन किया गया जिसमें ग्रामवासी महिलाओं सहित ग्रामीणों की विभिन्न महिला मंडलों ने सुंदर सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी भगवान श्री कृष्ण के भजनों में महिलाएं झूमते गाते दिखाई दी वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण एवं श्रोता गण उपस्थित रहे दही लाई के कार्यक्रम के साथ श्री राम सत्ता का समापन किया जाएगा तत्पश्चात प्रसाद वितरण एवं भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें महिला मंडल की महिलाओं द्वारा समस्त श्रद्धालु भक्तजनों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित मैं हुआ समापन

