घोरावाड़ी ---सावन माह के पहले सोमवार को घोरावाड़ी , करमोहनीबंधी और आसपास के क्षेत्रों के मंदिर में भक्तों की पूजा अर्चना करने के लिए भीड़ लग गई कई लोगों ने अपने घर में ही अभिषेक किया तो कई लोगों ने मंदिरों में पहुंचकर सामूहिक रूप से अभिषेक किया वहीं करमोहनीबंधी वार्ड नंबर 15 शिव मंदिर में सोमवार से अखंड रामायण पाठ प्रारंभ किया गया जिसका समापन मंगलवार को होगा।।

