जुन्नारदेव ---- जुन्नारदेव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बुरी कला में घटिया और गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य का मामला सामने आया है। जहां पर लगभग 7 लाख से अधिक लागत से निर्मित कराए गए निस्तारित तालाब में गुणवत्ता हैं सामग्री का उपयोग किए जाने से पहली बारिश में ही तालाब भरने से पूर्व ही बेस्ट बियर तहस-नहस हो गया है ग्राम पंचायत बुरी कला में चल रहे निर्माण कार्य में सरपंच सचिव सहायक सचिव एवं जनपद पंचायत के मूल्यांकन करता मिलीभगत और लापरवाही के चलते ग्राम वासियों को मिलने वाली लाखों की यह सुविधा वर्तमान में ही गुजराती नजर आ रही है ग्राम वासियों ने उच्च स्तरीय जांच कर कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।

