छिंदवाड़ा :- भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल क्रमांक 1 एवं दो की मंडल कार्यसमिति की बैठक आज जिला भाजपा कार्यालय में सम्पन्न हुई । बैठक का शुभारंभ भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्रों के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया । बैठक में सर्वप्रथम मंच पर उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव एवं मंचस्थ अतिथियों का स्वागत किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने संगठन को मजबूत करने हेतु शक्ति केन्द्रों की बैठक आयोजित कर उसमें बूथ पदाधिकारियों का आभार एवं सम्मान करने की बात कही साथ ही आगामी वर्षो में पार्टी के संगठनात्मक कार्यक्रमों के सफलता पूर्वक क्रियान्वयन कर संगठन को बूथ लेबल पर सुदृढ़ बनाने हेतु प्रयास करने का निर्देश दिया । बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं मंडल 1 प्रभारी विजय झांझरी द्वारा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति में पारित राजनीतिक प्रस्ताव का वाचन किया गया एवं मंडल दो प्रभारी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जगेन्द्र अल्डक द्वारा
श्री नरेन्द्र मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर भोपाल प्रदेश कार्यसमिति में पारित बधाई प्रस्ताव पढ़ा गया । बैठक को महापौर विक्रम अहाके द्वारा भी संबोधित किया गया । बैठक में मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली द्वारा राष्ट्रपति के अभिभाषण का वाचन किया गया । बैठक में आगामी कार्यक्रमों की जानकारी मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला द्वारा दी गई जिसमें 23 से 28 जुलाई तक शक्ति केन्द्र स्तर पर बैठके आयोजित करने के साथ ही 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम के आयोजन एवं 3 अगस्त को सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा आयोजित होने वाले छिंदवाड़ा विधानसभा के कार्यकर्ताओं के सम्मान हेतु कार्यकर्ता आभार सभा के कार्यक्रमों की जानकारी दी गई । बैठक का संचालन पंकज पाटनी एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती भारती साहू द्वारा किया गया । बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय झांझरी, महापौर विक्रम अहाके, मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, रोहित पोफली, पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष जगेन्द्र अल्डक, जिला कार्यालय मंत्री अलकेश लाम्बा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष रिजवान कुरैशी, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. कृष्ण हरजानी, पीताम्बर डोडानी, मंडल महामत्रीं राजकुमार बघेल, दिनेश मालवी, संतोष पटेल, भरत घई, पार्षद राहुल उईके, बलराम साहू, लोकेश डेहरिया, रंगू यादव, संदीप सिंह चौहान, पंडितराम शर्मा, प्रमोद शर्मा, उदय पटेल, मनोज सक्सेना, लीना तिरगाम, माइकल पहाड़े, अभिलाष गोहर, मनोज चौरे, हरिओम सोनी, चन्द्रभान देवरे, जगदीश गोदरे, बंटी सक्सेना, विजय पाटिल, शिव मालवी, भूरा भाबरकर, अभिषेक राय, कुंदन मिगलानी, मिलाप चौहान, कमलेश कवडेती, प्रहलाद यादव, दिंशु यादव, हंसराज बट्टी, श्रीमती अनीता बरैया, श्रीमती प्रीति बिसेन, श्रीमती भारती साहू, श्रीमती दीपिका सल्लामें, श्रीमती नीलू क्षेत्री, श्रीमती जया विश्वकर्मा, श्रीमती निशा गोस्वामी, श्रीमती वन्दना विश्वकर्मा, श्रीमती भारती जैन, श्रीमती अनीता ठाकरे, श्रीमती हेमलता शामकुंवर, श्रीमती शालिनी बघेल, श्रीमती नीतू सराठे, श्रीमती रत्ना साहू, श्रीमती रिंकी चौरसिया, श्रीमती अनीता ठाकरे, शरद बेंडे, बिट्टू मंडराह, रवि मालवी, राजेश पटेल, मनोहर गेडाम, राज गोहर, राजा बडोदे, त्रिलोक राउत, अरूण गद्रे, अजहर खान, विजय नामदेव, संजू चौधरी, लोकेश यादव सहित बड़ी संख्या में मंडल कार्यसमिति के सदस्यगण उपस्थित रहे । बैठक के समापन पर शोक प्रस्ताव रख विगत दिनों भाजपा नेताओं के दिवंगत संबंधियों के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की गई ।

