छिन्दवाड़ा/ 19 जुलाई 2024/ म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड छिंदवाड़ा के अधीक्षण अभियन्ता श्री खुशियाल शिववंशी द्वारा आज प्रशासनिक भवन परिसर खजरी रोड छिन्दवाडा स्थित सभाकक्ष में छिंदवाडा जिले के सभी उच्चदाब विद्युत उपभोक्ताओं के साथ बैठक की गई ।
अधीक्षण अभियन्ता श्री शिववंशी द्वारा उच्चदाब उपभोक्ताओं के साथ विभिन्न बिन्दुओं जैसे नवीन उच्चदाब विद्युत कनेक्शन प्रक्रिया, उच्चदाब संयोजनों के भार वृद्धि तथा कम किये जाने के संबंध मे जानकारी, विद्युत बिलिंग, विद्युत प्रदाय ट्रिपिंग आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। उच्चदाब उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत संबंधी समस्याओं से अवगत कराया गया। अधीक्षण अभिंयता श्री शिववंशी द्वारा उच्चदाब उपभोक्ताओं की समस्याओं का तत्काल निराकरण किये जाने के लिये संबंधित कार्यपालन अभियंताओं को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित सभी उच्चदाब उपभोक्ताओं द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में वे विद्युत प्रदाय से संतुष्ट है । अधीक्षण अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि संधारण कार्य एवं ब्रेकडाउन के समय ही बिजली बंद होती है, जिसकी सूचना सभी उच्चदाब उपभोक्ताओं को दी जाती है एवं सभी कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया गया है कि ट्रिपिंग एवं अन्य ब्रेकडाउन से संबंधित जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से एवं उच्चदाब उपभोक्ताओं को व्यक्तिगत रूप से फोन के माध्यम से भी अवगत कराया जाये । अंत में अधीक्षण अभियंता श्री शिववंशी द्वारा सभी उपभोक्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये बैठक का समापन किया गया ।

