कतिया समाज कल्याण संस्था छिंदवाड़ा की आमसभा तनेजा बेकरी रेस्टोरेंट में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एच एस महले की मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुई वार्षिक आमसभा में संस्था के कोषाध्यक्ष के एस ग्यारसिया द्वारा आय व्यय की जानकारी देकर बजट प्रस्तुत किया,बैठक में माह नवंबर में जबलपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव होना है इस संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए,बैतूल जिला से भी सामाजिक लोग उपस्थित रहे, और अधिक से अधिक संख्या के सामाजिक लोगो ने अखिल भारतीय कतिया समाज महासंघ की सदस्यता ग्रहण की,इस अवसर पर रवि ग्यारसिया को जिला युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष,एवं जी आर शिव को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर महासंघ के सचिव बलराम बेलवंशी,एस आर शिवेदी एवं जिला संस्था के अध्यक्ष के आर नागेश ,राजेन्द्र कुमार बेलवंशी,उमाशंकर खोबरिया ,नंदकिशोर बेलवंशी,संतोष मेंहगिया,मुन्नालाल मेंहगिया,जिला मीडिया प्रभारी रवि बेलवंशी,युवा प्रकोष्ठ दीपक बेलवंशी,सूरज नायक,सुशील साईलवार,हरिमना नाग सुखदयाल पगारे,ईश्वर नागवंशी,पवन महलवंशी,मानक बेलवंशी,मुरतलाल नागवंशी,सीताराम बेलवंशी ,ममतेश बेलवंशी,मिथुन आरसे,सुनील ढाकरिया, पुष्पा नाग जमुना बेलवंशी,आरती नागवंशी आदि लोग मौजूद रहे।

