जुन्नारदेव ---- जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दूरस्थ ग्राम पंचायत सांगाखेड़ा के पोहाढाना में आकाशीय बिजली गिरने से आदिवासी युवक की मौत हो गई है, जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को भी दे दी गई है। मिली जानकारी अनुसार राजकुमार भोपा पिता साद्देलाल भोपा उम्र 22 वर्ष ग्राम बिजोरी कोहापुरढाना खेत में काम करने गया था दोपहर लगभग 3:30 बजे आकाशी बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई जिसकी सूचना दिल खड़ी पुलिस थाना को दी गई साथ ही चिकित्सक को भी सूचना दी गई है युवक का पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह किए जाने की बात पता चली है फिलहाल युवक का सब परिजनों के पास भेज दिया गया है

