एमपी में बनेगा एक और नया जिला: छिंदवाड़ा को तोड़कर जुन्नारदेव बनेगा नया जिला, शासन ने कलेक्टर से मांगा प्रतिवेदन
जुन्नारदेव - मध्य प्रदेश में एक और नया जिला बहुत जल्द बनने वाला है इस जिले का चुनाव में काफी बार जिक्र किया गया था मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा को तोड़कर सरकार जुन्नारदेव एक और नए जिला बनाने की तैयारी में है इस नए जिले के बनने के बाद मध्य प्रदेश में जिलों की संख्या 55 से बढ़कर 56 हो जाएगी इस नए जिले को बनाने के लिए सरकार ने कलेक्टर से प्रतिवेदन मंगाया है मीडिया रिपोर्ट की माने तो राजस्व विभाग ने छिंदवाड़ा कलेक्टर को पत्र लिखकर इसके लिए प्रस्ताव मंगाया है छिंदवाड़ा को जुन्नारदेव विधानसभा जिला बनाने की बात काफी समय से की जा रही है

