जुलूस ए यौम अशुरा हकीकत और एहतराम के साथ बुधवार को तोसीफ खान (कालू बाबा )के यहाँ से शुरू होकर कमलेश शर्मा की चौकी पहुचे करमोहोनी बँधी शिवजी चौक घोड़ावाड़ी बस स्टॉप नो जबान लड़को ने लंगर का एहतराम किया गया नसीम कादरी .संतोष स्वामी( बंटू बाबू )शारुख कादरी. मुक़दर अयान कादरी. सौरभ.रामकिशन सूर्यवंशी. सुनील सिंगारे. मुकेश पवार हरीश डेहरिया. इमरान कुरैशी.इमरान कादरी कमलेश शर्मा साहिल कादरी लंगर का एहतेराम किया अलग-अलग क्षेत्र में जुलूस निकालकर जुलूस कर्बला तक पहुंचा मोहर्रम के मौके पर हुसैन की सादाए और नोहा पढ़ी जाएगी इस दौरान पूरा ग्रामीण या हुसैन के नारों से गुजरा रहा हिंदू मुस्लिम सभी भाइयों ने मिलकर मोहर्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया घोड़ावाड़ी तीन पुलिया नूर अलीशा दरगाह होते हुए मोमिनपुरा दमुआ कर्बला चौक पहुंचे हजरत इमाम ई हुसैन की दी हुई कुर्बानी की है इस जुलूस में शामिल होना हमारे लिए बड़ी बात है कर्बला पहुंचकर दुआओं के साथ ताजिया को ठंडा किया गया उसके बाद राष्ट्र की खुशहाली और अमन चैन की दुआ की इंसानियत के लिए दी गई हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी के लिए अलग-अलग धर्म के लोग एक साथ शामिल हुए

