अ.भा.तेली महासभा विवाहिक आयोजन में हुई शामिल..
उज्जैन ।अखिल भारतीय तेली महासभा आज भारत में साहू, तेली, राठौर, समाज के सक्रिय सामाजिक संगठनों में प्रमुखता से कार्य करने वाला नंबर वन संगठन बन गया है । अखिल भारतीय तेली महासभा राष्ट्रीय प्रवक्ता रामलाल तेली ने बताया कि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल राठौर की "संगठन जोड़ो यात्रा" सूरत, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, यूपी, होते हुए मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंची । राष्ट्रीय सचिव राम लक्ष्मण तेली ने बताया कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल राठौरतेली, राष्ट्रीय विधि प्रकोष्ठ मंत्री लालचंद राठौरतेली ,अ.भा. तेली महासभा प्रदेश संरक्षक मदन लाल राठौर,एम पी प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम असतोलिया, कार्यवाहक अध्यक्ष उमेश राठौर मंदसौर ,चारभुजानाथ धाणावार तेली समाज के ट्रस्टी विष्णु डगवार , सचिव कैलाश डगवार,रमेशझरवार,समाजसेवी रमेश वाथार,राष्ट्रीय महासचिव कांतिलाल राठौर, अखिल भारतीय तेली महासभा मंदसौर महीला जिलाअध्यक्ष श्रीमती मेना देवी बालोदिया, समाजसेवी भेरुलाल बालोदिया के भतीजे के विवाहोउत्सव पर मंदसौर पहुंचे दूल्हा दुल्हन को शुभाशीर्वाद दिया और बालोदिया परिवार ने महासभा के सभी पदाधिकारियो का पुष्पमाला पहनकर साफा बंधवाकर शाल श्रीफल भेटकर सभी का सम्मान किया । इस अवसर पर संभागीय मीडिया प्रभारी पत्रकार श्रीराम साहू ने बताया कि सामाजिक समारोह के साथ साथ पारिवारिक आयोजनों में सहभागिता से रिश्ते मधुर और संबंध पक्के होते है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू लाल राठौर ने कहा कि, हमें सामाजिक शादी विवाह में कुरीतियों का निवारण,दहेज प्रथा, उन्मूलन और ऐसे जो सामाजिक प्रथाएं है जिनसे समाज पिछड़ रहा है । फालतू खर्चा का बोझ बढ़ रहा है । उनसे समाज को बचना होगा और इस प्रकार से रूप रेखा बनान होगी कि मितव्यय हो । प्रदेश अध्यक्ष तेली राधेश्याम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की बात समर्थन करते हुए कहा कि आपके मार्गदर्शन का पूरा ख्याल रखा जाएगा और सामाजिक सद्भाव, प्रेम,भाईचारा बढ़ाने के कार्य, दहेज प्रथा की कुरीति को खत्म करने के प्रयास कर, सामाजिक आयोजनों में फिजूलखर्च, भव्यता, दिखावा, उन पर रोक की भी आवश्यकता है ।

