जुन्नारदेव ---- एक तरफ सरकार स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है वहीं दूसरी और नगर के मुख्य चौराहे मैं गंदगी का आलम पसरा हुआ दिखाई दे रहा है स्वच्छता के नाम पर लाखों रुपए स्वच्छता पर नगर पालिका खर्च कर रही है परंतु धरातल पर स्वच्छता नहीं दिख रही जिससे आम नागरिक खासा परेशान है इसी तरह का एक नजारा नगर के मुख्य चौराहे वार्ड क्रमांक 09 में देखने को मिल रहा है जहां पर गंदगी पसरी रहती है जिससे ऑटो चालक खासखासे नाराज है।

