कलेक्टर ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मॉनिटरिंग के लिए जनशिक्षकों व बीईओ बीआरसी के साथ पृथक-पृथक बैठक की
बालाघाट 25 जुलाई 24/कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने गुरुवार को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए मॉनिटरिंग व स्कूल में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए जनशिक्षकों व बीईओ बीआरसी के साथ पृथक-पृथक रूप से बैठक की। पहले सभी जनपदों के जनशिक्षकों और संकुल प्राचार्यो के साथ समस्या निवारण के लिए बैठक की। इसके बाद कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने बीईओ बीआरसी के साथ बैठक में पहली में दर्ज बच्चों की संख्या बढ़ाने, 100 प्रतिशत पुस्तक वितरण,जीर्ण-शीर्ण शालाओं की जानकारी, शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, शिक्षक विहीन स्कूल में शिक्षकों की व्यवस्था के लिए बैठक की। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके उपाध्याय, डीपीसी डॉ. महेश शर्मा, ट्रेसरी अधिकारी रहें। साथ ही जनशिक्षकों की समस्या निवारण के लिए कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने बैठक के दौरान ही ट्रेजरी अधिकारी और संबधित विभाग के लेखपाल को भी मीटिंग में बुलाया गया।
जनशिक्षकों की समस्या के लिए सबको को सुना गया
बैठक में जनशिक्षकों ने बारी-बारी से वेतन विसंगति, एरियर्स, प्रतिनियुक्ति और संकुल निरीक्षण के दौरान आ रही समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्टर डॉ.मिश्रा ने जनशिक्षकों व संकुल प्राचार्यो से कहा कि अगर आपको किसी प्रकार की भी समस्या है तो मुझसे सीधा संपर्क करें। मेरे द्वारा योग्य समस्याओं का निराकरण यथासमय किया जाएगा। साथ ही उन्होंने जनशिक्षकों से प्रशासन व शिक्षा में जनशिक्षक की आवश्यकता के बारे कहा कि कोई शिक्षक लगातार 10 या अधिक दिनों से छुट्टी पर है तो उसकी जानकारी जन शिक्षक को होनी चाहिए। साथ ही ऐसी विसंगति या समस्या के बारे में वरिष्ठ अधिकारी के संज्ञान में लाकर उसे त्वरित उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि समय पर स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति व अनुपस्थित के लिए जन शिक्षक एवं संकुल प्राचार्य उसके जिम्मेदार होंगे। वहीं बैठक में निर्देशित किया गया कि शिक्षक विहीन स्कूलों में या एक शिक्षक की उपस्थिति वाले स्कूल में संकुल प्राचार्य यथा स्थिति देखकर शिक्षकों की व्यवस्था करेंगे। बच्चों की समग्र आईडी बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे।
खैरलांजी बीआरसी को जारी होगा नोटिस
मानेगांव ,मंडई और पल्हेरा जन शिक्षक को जीरो दर्ज संख्या वाली शालाओं की पूर्ण जानकारी नही होने संबंध में नोटीस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर डॉ.मिश्रा ने डीपीसी डॉ.शर्मा से पहली कक्षा में जीरो पंजीयन वाली शालाओं की सूची मांगी। उन्होंने 2024 व 25 की पाठ्यपुस्तक वितरण एवं 0 दर्ज वाली शालाओं की संख्या अधिक पाई जाने पर खैरलांजी बीआरसी श्री शंकरलाल भगत को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। खैरलांजी के सभी जन शिक्षकों को पाठ्यपुस्तक वितरण के संबंधित जानकारी लेकर कलेक्टर डॉ. श्री मिश्रा ने उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
वही जन शिक्षकों के परिवहन भत्ता पर किसी प्रकार का रोक न लगाएं जाने के निर्देश दिए हैं।

