द स्माइल और मध्य प्रदेश पूर्व छेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड उमरेठ दवारा एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया
सच की आंखें न्यूज उमरेठ- तहसील उमरेठ में द स्माइल हेल्प फाउंडेशन उमरेथ एनजीओ और विद्युत विभाग उमरेठ के सहायक अभियंता दिलीप भलावी, आशीष कडू, आसिफा अंसारी, रघुनाथ घोघरे, रविन्द्र पवार, करप्पा स्वामी, राजेश पवार, विजय चौहान मयंक सतवाई, राकेश विश्वकर्मा नरेंद्र बघेल व वितरण केन्द्र के समस्त कर्मचारी उपस्थित और स्माइल हेल्प फाउंडेशन उमरेठ एनजीओ के जिला अध्यक्ष शाहिद मंसूरी, दिनेश सनोडिया, अशोक पवार जी उपस्थित रहे एक पेड़ माँ के नाम अभियान तैहत वृक्षारोपण किया गया सभी इस अभियान के तहत एक पेड़ जरूर लगाए !

