जुन्नारदेव ----- शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे बाबूलाल कहार 31 जुलाई 2024 को सेवानिवृत हुए, इस दौरान उनके लिए आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वायके शर्मा, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एके टांडेकर, डॉ संगीता वाशिंगटन, प्रो आरडी वाडिवा, प्रो आरके चंदेल, डॉ रश्मि नागवंशी, डॉ एस के शेण्डे, डॉ के सोनगरा द्वारा उन्हें शाॅल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया
। विदाई समारोह का संचालन डॉक्टर वाशिंगटन द्वारा किया गया इस दौरान उनके द्वारा श्री कर द्वारा महाविद्यालय में दी गई सेवाओं और उनकी मिलन सरिता के संबंध में बखान किया गया डॉक्टर शर्मा ने उन्हें एक कुशल व्यक्तित्व के साथ कुशल कर्मचारी बताया, डॉ टांडेकर द्वारा उनके कार्यों की सरहाना की गई, प्रो वाडिवा सेवानिवृत्ति को शासकीय प्रकिया का अंग बताया और इसके बाद नया जीवन शुरू करने की बात कही। विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं कहार परिवार से सुमंत्रा बाबूलाल कहार, पुत्र राहुल कहार, भाई राजू कहार उपस्थित थे।

