घोरावाड़ी -- सच की आंखे न्यूज में समाचार प्रकाशित होने के बाद ग्राम पंचायत करमोहनीबंधी द्वारा बुधवार को गाजर घास की सफाई करवाया गया। गाजर घास के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया था जिससे बिमारियां फैलने का डर बना हुआ था। ग्रामीणों द्वारा लगातार ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव से गाजर घास को साफ कराने के लिए कहा जा रहा था पर सरपंच, सचिव द्वारा सफाई नहीं कराई जा रही थी समाचार प्रकाशित होने के बाद गाजर घास की सफाई सरपंच सचिव द्वारा कराई गई।।

