ग्राम रावनवाड़ा से सुबह चार व्यक्ति मछली मारने के लिए जंगल रास्ते पेंच नदी गए थे जिसमें शाम को मछली मारने के बाद लौटते समय नवे गांव में धनराज यदुवंशी के खेत में यह घटना हुई । खेत में जंगली जानवरों से फसल बचाने के लिऐ खेत में चारो तरफ बिजली के तार लगाई जाती है जो की सरकार के नियम विरुद्ध है लोट ते समय करीब पांच से छह बजे करीब खेत के किनारे से आते समय पैर फिसल जाने के कारण व्यक्ति तारों पर गिर गया जिस के कारण तारों में डोड ती हुई करंट की की चपेट में आने से 64 वर्षीय व्यक्ति निवास रावनवाड़ा जरगल कैंप राम खिलावन जैसवार व्यक्ति की मौत हो गई मौके पर सूचना पुलिस थाने रावनवाड़ा और व्यक्ति के परिजनों को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर धनराज यदुवंशी के खिलाफ राम खिलावन के साथियों से पूछताछ कर मुकदमा दर्ज किया गया और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

