जुन्नारदेव ----- जुन्नारदेव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मरकाढाना वन ग्राम कन्हान में विगत कई वर्षों से ग्राम कोटवार नहीं होने के कारण ग्राम में शासन प्रशासन की जानकारियां ग्रामीणों को समय पर नहीं मिल पाती है, जिससे ग्रामवासी को शासन प्रशासन की अनेक योजनाओं से वंचित होना पड़ता है। ग्राम वासियों तक सही जानकारी पहुंचाने व सूचनाओं का आदान-प्रदान एवं अच्छी व्यवस्था के लिए ग्राम कोटवार की नियुक्ति की बात ग्रामीणों द्वारा कही गई है। ग्रामीणों ने तहसीलदार जुन्नारदेव के नाम ज्ञापन सौप ग्राम में ग्राम कोटवार की नियुक्ति कराई जाने की मांग की है। ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत मरकाधना ग्राम सभा में धन्नु पिता पितरलाल नागवंशी का नाम ग्राम कोटवार की नियुक्ति के लिए प्रस्तावित किया गया है, जिसका प्रस्ताव भी ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार को प्रेषित किया गया है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही ग्राम कोटवार की नियुक्ति किए जाने की मांग की है। उक्त ज्ञापन द्वारा रेंजर अधिकारी पश्चिमी वन परिक्षेत्र के माध्यम से सौपा गया है।

