हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र की खुशहाली एवं ग्राम की मंगल कामना हेतु पांच दिवसीय 7वीं श्री कामतानाथ स्वामी चित्रकूट धाम पदयात्रा आज दिनांक 29/08/2024 दिन गुरुवार को प्रातः 8:00 बजे श्री संकट मोचन कोड़ा धाम मंदिर (बाहरपुरा) से पैदल यात्रा रवाना हुई, जिसममें क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु एवं मातृशक्ति सम्मिलित हुई मुकेश कुमार शुक्ला अपनी धर्मपत्नी के साथ में सरपंच संघ उपाध्यक्ष एवं पाटन सरपंच मुकेश कुमार शुक्ला ने बताया कि यह पांच दिवसीय यात्रा मे भंडारा एवं ठहरने की उत्तम व्यवस्था की गई है। जो कि यह यात्रा छोटे बड़े मार्ग से होती हुई अमावस्या के दिन श्री कामतानाथ स्वामी के दरबार में पहुंचेगी जहां पर क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं मंगल कामना की प्रार्थना कर यात्रा को अंतिम रूप देंगे यात्रा में बड़े बुजुर्गों की विशेष उपस्थिति रही जिसमें सेतु कुशवाहा,नत्थू मेंबर एवं युवाओं में हीरालाल कुशवाहा, ओमप्रकाश, हेमराज पटेल, कल्लू कुशवाहा, गुलजारी पाल सहित तमाम व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

