प्रशासनिक अधिकारियों को दे रहे हैं खुली चुनौतियां रेत माफियाओं के हौसले बुलंद
घोरावाड़ी ---घोरावाड़ी में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं ये रेत माफिया खुले आम सरकार के आदेश की उड़ा रहे हैं धज्जियां सरकार के आदेशानुसार अभी नदी से रेत निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है लेकिन घोरावाड़ी और आसपास के रेत चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि ये रेत चोर बिना किसी डर के दिन दहाड़े रेत का उत्खनन कर जगह जगह रेत इकठ्ठा कर रहे हैं फिर बिना किसी डर के रेत को महंगे दामों में ठिकाना लगा रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार करमोहनीबंधी और नंदोरा में रेत चोरों ने रेत डम्प कर रखा है ये रेत चोर डंप कि गयी रेता को ट्रक में भरवाकर दिलेरी से छिंदवाड़ा और आमला मुलताई तक महंगे दामों में बेच रहे हैं इन रेत माफियाओं पर कार्रवाई ना होना सवालिया निशान खड़ा कर रहा है

