एनएचएआई विभाग द्वारा लगाई गई सोलर प्लेटे के खंबो में भ्रष्टाचार
सौसर/रामाकोना:–नेशनल हाइवे 547 पर एनएचएआई विभाग द्वारा सड़को के ठीक डीवायडर किनारे लगाए गए सोलर प्लेट खंबो में भारी भ्रष्टाचार दिखाई दिया ज्ञात हो की नेशनल हाइवे नागपुर छिंदवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 547 पर एनएचएआई विभाग द्वारा सड़क दुर्घटना रोकने के लिए खंबो पर सोलर प्लेट लगाकर गांव तथा शहर में प्रकाश की व्यवस्था कराई गई किंतु जिन खंबो को ठीक डीवायडर के बीचों बीच सीमेंट के कोंक्रिट मसाले से सोलर प्लेट के खंबो को खड़ा कर गाड़ा दिया गया था वह बुधवार को अचानक उखड़कर एक बिजली के केबल पर जा गिरा गनीमत रही कि वह खंबा सड़क पर किसी आने जाने वाले यात्री या किसी वाहन से नही टकराया अन्यथा ग्राम में एनएचएआई विभाग की लापरवाही के चलते कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो जाती क्षतिग्रस्त खंबा 2 दिनो से केबल पर ही लटकता रहा तब ग्राम रामाकोना के जिमेदार जनप्रतिनिधि उपसरपंच संतोष चौधरी और युवा पत्रकार राकेश ठाकरे की शिकायत के बाद तुरंत ही एनएचएआई विभाग हरकत में आया और टूटे हुए सोलर प्लेट के खंबे को जेसीबी मशीन की सहायता से बिजली केबल से क्षतिग्रस्त हुए खंबे को हटाया गया और बड़ा हादसा घटित होने से बचा लिया गया।
ज्ञात हो कि यह सोलर प्लेट स्ट्रीट लाइट जो लगाए गए हैं वह बहुत ही घटिया है जिनका उजाला भी बराबर नहीं गिरता है और कई लाइट इनमें बंद भी है जो शुरू से ही उजाला नहीं दे पा रहे हैं । और जिसे विगत कुछ माह पूर्व ही खड़ा किया गया है इन खंबो को खड़ा करने में घटिया मसाला उपयोग किया गया है जिसके चलते यह कुछ महीनो में ही गिरने की कगार की स्थिति निर्मित हो गई है इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि खेल में कितना भ्रष्टाचार हुआ होगा ।

