छिन्दवाड़ा विगत दिनों प्रदेश में कुएं के अंदर जाने से जहरीली गैस के कारण कुछ व्यक्तियों की दर्दनाक मृत्यु हो गई है, यह घटना 25 जुलाई 2024 को कटनी तथा 02 अगस्त 2024 को छतरपुर जिले में घटित हुई है। ये दोनों घटनाएं अत्यंत ही हृदय विदारक है। इनको दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह ने जिले के नागरिकों से कुंए के अंदर न जाने और पूरी सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने बताया कि कुएं की गहराई में कार्बन मोनो आक्साईड जैसी जहरीली गैसें पाई जाती हैं, जिससे व्यक्ति तत्काल मूर्छित हो जाता है और मृत्यु भी हो सकती है। इस संबंध में उन्होंने जिले के सभी कार्यपालिक अधिकारियों और फील्ड अमले को व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमजन को जागरूक व सतर्क करने के निर्देश भी दिए हैं।

