(कलेक्टर ने बोरपानी में स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से मेडीकल कैंप लगवाकर ग्रामीणों की कराई स्क्रीनिंग)
(लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को नलकूप सील करने के दिए निर्देश और दूषित पानी के सैंपल लेकर जांच करने कहा)
पांढुर्ना.
पांढुर्ना जिले के ग्राम बोरपानी में दूषित पानी पीने से फैल उल्टी-दस्त के प्रकोप के कारण दो लोगों की मौत हुई और 34 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। गंभीर घटना को लेकर कलेक्टर अजय देव शर्मा और एसपी सुंदरसिंह कनेश ने बोरपानी पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। जिस नलकूप से गांव में जलापूर्ति की गई उसका अवलोकन कर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को संबंधित नलकूप को सील करने के निर्देश दिए और पानी का सैंपल लेकर जांच करने कहा।
कलेक्टर ने बोरपानी में स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से मेडीकल कैंप की व्यवस्था कराई, जिसमें सभी ग्रामीणों की स्क्रीनिंग कराकर आवश्यक जांच की गई। बोरपानी में नलकूप को सील कराने के बाद इससे जलापूर्ति रोककर टैंकरों के माध्यम से ग्रामीणों को पानी वितरित कराया जा रहा है। जनपद पंचायत को भी आवश्यक साफ-सफाई और ग्रामीणों के लिए उचित व्यवस्था किए जाने के दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा कर हालातों के बारे में जाना और ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी परिस्थिति में प्रशासन को सूचित करें। इसके अलावा सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्थिति से निपटने के लिए समन्वय बनाकर कार्य करने और उचित कार्ययोजना के साथ ग्राम बोरपानी में राहत संबंधित कार्यों के लिए हरसंभव व्यवस्था करने कहा गया।
ग्राम बोरपानी के निरीक्षण के अलावा कलेक्टर ने सिविल अस्पताल पहुंचकर उल्टी-दस्त के प्रकोप से पीड़ित मरीजों का हालचाल जाना और चिकित्सकों से चर्चाकर भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी प्राप्त कीं। कलेक्टर ने बीएमओ और चिकित्सकों को निर्देषित किया कि मरीजों के स्वास्थ्य सुधार के लिए बेहतर उपचार की व्यवस्था बनाई जाए।

