पांढुर्ण| पांढुर्णा जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर मे मंगलवार को बड़ी संख्या ग्राम सोनपठार ग्राम पंचायत पाठई तह. पांढुरना जिला पांढुरना के अन्तर्गत आने वाले हम सभी ग्राम वासी अन्य गांव की भांती हम सभी हमारे गांव में अच्छी सुविधा चाहते है जिससे हमारे बच्चो का भविष्य तथा सम्पुर्ण जनता का हित चाहते है हमारे ग्राम मे स्टेट लाईट की कमी है जो आज तक देश की स्वंत्रता से अभि वर्तमान समय तक प्राप्त नही हुआ है। ग्राम मे आज तक पक्की नाली तथा एवं स्कुल से घोन्दी ढाना तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य नही है। आज तक हमारे गांव मे सामुदायिक भवन नही है ओर ना ही धर्म के नाम पुजा पाठ एवं भजन करने के लिये गांव मे कोई मंदीर या धार्मीक सभागृह नहीं है।. विगत चार साल से आंगनवाडी भवन कार्य अधुरा है जिसे न पुर्व सरपंच ना ही वर्तमान सरपंच पूर्ण कर पा रहे है, जिससे छोटे बच्चो का भविष्य अंधेरे में है। 5. आज तक ग्राम सोनपठार मे कोई भी मोबाईल कंपनी का नेटवर्क नही है जिससे गांव की जनता को सम्पर्क सुत्र से वंचित है। हमारे गांव के बिचो बिच से पांढुरना रोड गुजरता है जिसमे गांव के बिच बडे-बडे गढ्ढे एवं रोड के यात्रीयो का बैठने के लिये अभितक कोई प्रतिक्षालय नही है। हमारे ग्राम मे शासन की पेज जल व्यवस्था पानी टंकी एवं पाईप लाईन का कार्यअधुरा है। ग्राम सोनपठार मे जलदेव नदी एवं सिताघाट नदी मे सिचाई बांध की स्विकृति थी जो आज तक पुर्ण नहीं हुई है जिससे किसान भाई सिंचाई करने लिये परेशान हैं इन सभी सुविधा की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है।

