आकार ले रही श्री गणेश प्रतिमाएं
| जुन्नारदेव ---- आगामी दिनों में श्री गणेश उत्सव का त्यौहार मनाया जाना है जिसकी तैयारियां वर्तमान में प्रारंभ हो चुकी है स्थानीय मूर्तिकारों द्वारा श्री गणेश प्रतिमाओं को आकार देने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है नगर में बड़ी संख्या में श्री गणेश जी की प्रतिमाएं आकर ले रही है वहीं पूर्ण उत्साह के साथ श्री गणेश जी के भक्त भी गणेश प्रतिमाओं को लेकर उत्साहित है और मनचाही प्रतिमा मूर्तिकारों से बनवा रहे हैं |

